चंडीगढ़-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो):-हरियाणा विधानसभा में हुड्डा-विनेश फौगाट एक-एक, अर्जुन चौटाला, आदित्य चौटाला व सावित्री जिंदल 3-3 कमेटियों के मेंबर बने वहीं सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया स्थानीय निकाय एवं पंचायत राज संस्था कमेटी के सदस्य तो कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला पब्लिक हैल्थ, इरीगेशन, पावर और पब्लिक वर्कर्स कमेटी के सदस्य बने। हरियाणा विधानसभा में सरकारी कामों की निगरानी समेत दूसरे कार्यों के लिए 13 कमेटियां गठित कर दी गई हैं। विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने शनिवार रात को इसकी लिस्ट जारी की। इन 13 कमेटियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को किसी कमेटी का चेयरमैन नहीं बनाया गया है। विनेश फोगाट को एक ही कमेटी में रखा गया है जबकि निर्दलीय सावित्री जिंदल व इनेलो के अर्जुन चौटाला व आदित्य चौटाला को 3-3 कमेटियों में शामिल किया गया है। पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा को प्रिविलेज कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। विपक्ष विधायकों में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद को लोक लेखा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं नियमों संबंधी समिति के चेयरमैन खुद स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे। इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस समिति में सदस्य बनाया गया है। स्थानीय निकाय एवं पंचायत राज संस्था समिति के चेयरमैन डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ़ा होंगे। सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया इस समिति में सदस्य बनाया गया है।गौरतलब है कि इन समितियों की विधानसभा में हर मंगलवार को बैठकें होती हैं। इन 13 समितियों में अध्यक्ष के अलावा 8 से 9 विधायक सदस्य भी हैं।। #newstodayhry