गुहला ब्लॉक समिति में अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास।।
गुहला ब्लॉक समिति में अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास।।
गुहला-(शैंकी जिंदल):-गुहला ब्लॉक समिति में अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास। ब्लॉक समिति के 22 सदस्यों में से 19 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चेयरपर्सन डिंपल रानी पत्नी भगत सिंह के खिलाफ की वोटिंग।अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने निभाया अहम रोलअविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा जो लोग विकास नहीं चाहते जो मेंबरों के काम का विकास को चुके हैं जिनकी नीति ठीक नहीं है तो उनका सीटों पर रहना ठीक नहीं है वहां चैयरमेन वह बने जो विकास की नीति रखता हो क्योंकि माननीय नायब सिंह सैनी विकास चाहते हैं हर कोने-कोने का विकास चाहते हैंगुट बनने को लेकर कहायहां से हुड्डा का प्रत्याशी देवेंद्र हंस उसके साथ उसकी सैकड़ो वीडियो वायरल हुई और वहां रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ भी उसकी वीडियो आती रही वह एक ड्रामेबाजी करने वाला आदमी था क्योंकि उसकी ठीक सोच नहीं थी मेरे पास कोई जादू की छड़ी तो है नहीं सभी सदस्य उससे नाराज और असंतुष्ट थेखरीद फरोख्त की बात को लेकर कहामैं उन आदमियों का धन्यवाद करता हूं जो मुझे इतना बड़ा आदमी समझ रहे हैं क्या चैयरमेन मैंने थोड़ी बनना था चैयरमेन तो उन्ही सदस्यों में से बनेगा विपक्ष के पास कोई बात कहने को नहीं है वह कुछ भी कह सकते हैं विपक्ष का काम है खिलाफ बोलना।।