haryana
Trending

लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर लगाया जा रहा है समाधान शिविर।।

लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर लगाया जा रहा है समाधान शिविर।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-खबर सिरसा से हैं जहां उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए, यदि कोई समस्या किसी जांच या दस्तावेज पर आधारित है, तो उसका भी निर्धारित समय में निपटान करवाना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त शांतनु शर्मा स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। शिविर में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वीरवार को समाधान शिविर में कुल 16 शिकायतें आईं, जिनके जल्द समाधान के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। समाधान शिविर में आमजन ने उपायुक्त के समक्ष बिजली विभाग, नगर परिषद, पंचायती राज, स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग व बैंकों से संबंधित अपनी समस्याएं रखी। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिलों में लगाए जा रहे समाधान शिविरों की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने जिलावासियों अपील की है कि वे समाधान शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button