अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव में अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कारवाई।।
अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव में अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कारवाई।।
कुरुक्षेत्र-(गुरदीप सिंह गुरजाल):-अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव शुरू हो चुका है। ऐसे में ब्रह्मसरोवर के चारों ओर अस्थाई दुकानें भी लगनी शुरू हो चुकी हैं। इन अस्थाई दुकानों में कुछ लोगों द्वारा पार्किंग में और लोगों के बैठने की जगह पर ही अस्थाई दुकानें लगा दी गई जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आज डीएमसी और केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया एक्शन मोड़ में नज़र आए। वे ख़ुद फील्ड में उतरे केडीबी के सामने जयराम आश्रम के सामने, मेला क्षेत्र के आसपास दुकानदारों द्वारा लगाई गई अस्थाई दुकानों का उन्होंने अवलोकन किया और जो अस्थाई दुकानें पार्किंग में और लोगों के बैठने की जगह पर लगाई गई थीं उन्हें डीएमसी पंकज सेतिया ने पहले खुद हटाने की वार्निंग देते हुए कुछ समय दिया और फिर उसके बाद कारवाई करते हुए इन अस्थाई दुकानों को पीछे करवाया और कुछ को वहाँ से हटवाया। इस मौके पर उनके साथ केडीबी की टीम की और पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद रहा। उन्होंने कहा कि पार्किंग में और लोगों के बैठने की जगह पर किसी भी हालत में किसी को कब्ज़ा करने नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि आज अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव में अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कारवाई देखने को मिली है। डीएमसी और केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया के नेतृत्व में पार्किंग में और लोगों के बैठने की जगह पर लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। प्रशासन की इस कारवाई के बाद हालांकि अस्थाई दुकानदारों ने अपना रोष भी प्रकट किया।। #ewsodayhry