शिकायतों के निदान के लिए निरंतर आयोजित हो रहे है समाधान शिवर।।
शिकायतों के निदान के लिए निरंतर आयोजित हो रहे है समाधान शिवर।।
भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-उपायुक्त महावीर कौशिक ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा सुनिश्चित करेंगे। एक छत के नीचे लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में नागरिकों की हर शिकायत का यथासंभव निदान किया जा रहा है। समाधान शिविर में प्राप्त हुई 16 शिकायतों के निपटारे संबंधित अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई शुरू की। उपायुक्त महावीर कौशिक स्थानीय लघु सचिवालय में स्थित डीआरडीए हाल में आयोजित समाधान शिविर में जिलावासियों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत का निदान किया जा रहा है। अब लोगों को विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। समाधान शिविर में एक छत के नीचे ही सभी विभागों की शिकायतों का निदान किया जा रहा है।महावीर कौशिक ने लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने का प्रयास करें। संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष इन समाधान शिविरों में स्वयं उपस्थित रहकर शिकायतों का निपटारा कर रहे है।। #newstdayhry