haryana
Trending

सिरसा पहुंचे हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज।।

सिरसा पहुंचे हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा हार की समीक्षा किये जाने पर तंज कसते हुए कहा कि हार का कारण वो बता देते हैं और वो ये हैं कि जिस किसी भी प्रदेश में चुनाव हो रहे होते हैं वहां राहुल गाँधी जाते हैं और कांग्रेस की हार होती है। उन्होंने कहा कि अभी तक तकबरीबन 2 महीने से ये हार की समीक्षा ही कर रहे हैं। अनिल विज आज सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे इस मोके पर बैठक में कांग्रेस के सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल और कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला भी मौजूद रहे वही इस मोके पर सिरसा उपायुक्त शांतनु शर्मा सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण सहित तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में 17 शिकायतें रखी गई जिनमें से 9 का मोके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस मोके पर अनिल विज कभी गर्म तो कभी नरम वाला रुख बनाते दिखे। मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा विधायक दल का नेता चुने जाने के सवाल पर कहा कि विधायक दल का नेता वहां चुना जाता है जहां पार्टियां होती है जहां धड़े होते हैं वहा इसका चुना जाना आसान नहीं होता। वही पंजाब के साथ एसवाईएल चंडीगढ़ और हिंदी भाषी क्षेत्रों के विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि पंजाब के साथ एसवाईएल का का मुद्दा और हिंदी भाषी क्षेत्र का मुद्दा बहुत बड़ा है और जब तक हरियाणा को हिंदी भाषी क्षेत्र नहीं मिलते हैं इसीलिए हरियाणा विधानसभा का भवन चंडीगढ़ में बना रहे हैं और यदि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिल जाए और उसके हिंदी भाषी क्षेत्र मिल जाए तो केंद्र के मार्गदर्शन से नयी राजधानी भी बना सकते हैं।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button