haryana
Trending

फतेहाबाद में अज्ञात शख्स द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का मामला सामने आया है।।

फतेहाबाद में अज्ञात शख्स द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का मामला सामने आया है।।

फतेहाबाद-(राजेश भांभू):-फतेहाबाद में श्री गुरुग्रंथ साहिब से बेअदबी, माथा टेकने के लिए गुरुघर पहुंचा था शख्स, सिख समाज ने की कार्रवाई की मांग, पुरे मामले कि रतिया सदर थाने में दी गई शिकायत।फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के स्कूल ढाणी स्थित गुरुद्वारा साहिब में अज्ञात शख्स द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का मामला सामने आया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा रतिया सदर थाना में लिखित शिकायत देकर मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।जानकारी के अनुसार, रतिया के गांव स्कूल ढाणी के गुरुद्वारा दशमेश सभा के प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधि मंडल आज शाम को रतिया सदर थाने पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को बतया कि एक अज्ञात शख्स में आज दिन में गुरुद्वारा साहिब में घुसकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़कर बेअदबी की है। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर 11:00 बजे की है।कमेटी सदस्यों के अनुसार, गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब ऊपरी मंजिल पर सुशोभित हैं। गुरुद्वारा के सेवादार नीचे थे, इस दौरान एक शख्स माथा टेकने के लिए ऊपर गया और बाद में वापस आ गया। इसके बाद ऊपर कोई नहीं गया। शाम को जब सेवादार ऊपर गए तो वहां पावन अंग फटे हुए मिले। इसके बाद युवक की काफी तलाश की गई लेकिन उसके बारे में पता नहीं चला।उन्होंने बताया कि इस घटना से सिख समाज में भारी रोष है और इसी के चलते पुलिस से आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 295 ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग करने के लिए वह थाने पहुंचे हैं। हालांकि सीसीटीवी में शख्श का चोरी चकारी का इरादा लग रहा है। अंग फाड़ने जैसा इसमे कुछ दिख नहीं रहा, लेकिन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बेअदबी के आरोप जड़ रही है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button