PUNJAB
Trending
एक टेंपो व्यक्ति को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ एक दुकान की दीवार से जा टकराया।।
एक टेंपो व्यक्ति को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ एक दुकान की दीवार से जा टकराया।।
धुरी-(वासु गर्ग):- धुरी शेरपुर कहेरू मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब गांव कहेरू की ओर से आ रहा एक टेंपो एक व्यक्ति को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ एक दुकान की दीवार से जा टकराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धूरी शेरपुर रोड पर विकास कार्य के मद्देनजर कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति सड़क का सर्वे कर रहा था तभी कहेरू से धुरी ओवरब्रिज की ओर जा रहे एक टेंपो ने कृष्ण कुमार नामक शक्श को टक्कर मार दी। जिसके बाद टेंपो का बैलेंस बिगड़ गया और वह एक खंभे से टकराता हुए एक बंद पड़े स्कूटर मैकेनिक की दुकान से जा टकराया और उस दुकान का शटर को तोड़ दिया।जिसके बाद घायल कृष्ण कुमार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल धुरी ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।।