haryana
Trending

पलवल में मंत्री के संज्ञान के बाद सीएम फ्लाइंग ने कराया मामला दर्ज।।

पलवल में मंत्री के संज्ञान के बाद सीएम फ्लाइंग ने कराया मामला दर्ज।।

पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल में मुख्यमंत्री उडन दस्ता टीम ने एक साथ कई राशनडीपो पर छापा मारा और छापे के दौरान राशनडीपो पर रखे गेहूं में रेत मिला हुआ पाया गया जिस पर सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । खाद्य आपूर्ति विभाग मंत्री के आदेश पर यह छापेमारी की गई । पलवल,मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को पिछले कई दिनों से खबर मिल रही थी कि कुछ राशनडीपो धारकों द्वारा असल कार्डधारकों को सरकारी राशन पूरा नही दिया जा रहा है। यदि राशनडीपो का औचक निरीक्षण किया जाए तो काफी अनियमितताए भी मिल सकती है।इस सूचना के सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए डीएसपी राजदीप मोर मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में सतबीर सिंह व महेन्द्र सब इंस्पेक्टर व ए एस आई शिव कुमार की टीम द्वारा कपिल खटाना इंस्पेक्टर व दिनेश सब इंस्पेक्टर खाद्य विभाग पलवल व स्थानीय पुलिस के साथ दिनांक 29.नवमबर को जिला पलवल के वार्ड नं 22 व 12 के राशनडीपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन स्टॉक अनुसार सरकारी राशन तो ठीक पाया लेकिन कुछ अनियमितताए पाई गई थी जिनके सम्बंध में नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जा रही है। वही सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में कई चेकिंग के डर से कुछ राशनडीपो धारकों द्वारा आनन फानन में अपने स्टॉक को पूरा किया या रहा है। इस सम्बंध में जिला पलवल के हरिनगर व वार्ड नं 8 के राशनडीपो धारकों द्वारा अनियमितताए बरती जा रही है। इस सम्बंध में संयुक्त टीम द्वारा वार्ड नं 8 व हरि नगर पलवल के राशनडीपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर यह राशनडीपो सतवीर निवासी बाड़ोली के नाम अलाट पाया व 2 अन्य राशनडीपो की सप्लाई अटैच होनी पाई गई। सभी के स्टॉक का ऑनलाइन रिकॉर्ड अनुसार मिलान किया व भौतिक निरीक्षण पर राशन ठीक पाया गया लेकिन स्टॉक एक स्थान से अधिक स्थानों पर रखा जाकर विभागीय अनियमितताए पाई गई है। जिस सम्बंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसी मामले में ज्ञात हुआ कि यह गांव बडौली में ज्ञानचंद राशनडीपो द्वारा किये जा रहे राशन वितरण में गुणवत्ता अच्छी नही है। इस सम्बंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण पर पाया कि ज्ञानचंद को बडौली की अलाट है व गांव बडौली के दूसरे राशन डिपो की सप्लाई पुष्पा निवासी चांदहट को अटैच थी ।जिसे दिनांक 25 नवंबर को ज्ञानचंद के पास अटैच कर दिया गया इसलिए पुष्पा द्वारा बीर सिंह निवासी बडौली के मकान/गोदाम में रखा उक्त डिपो का राशन ज्ञानचंद को दिया गया, लेकिन उक्त राशन देते समय 60 कट्टो में गेहूं के साथ जमुना रेती भरी हुई थी व राशन भी पूरा नही दिया गया। जिस सम्बंध में पुष्पा ने भी स्वीकार करते हुए दरख्वास्त पर हस्ताक्षर करने पाए गए। इसी बीच गांव के लोगो द्वारा खाद्य आपूर्ति मंत्री हरियाणा सरकार को भी रेत मिला गेंहू का वीडियो भेजकर सूचना दे दी गई और विभाग के मंत्री भी गांव बडौली में मौका पर पहुँच गए।पड़ताल पर पुष्पा द्वारा पूरा राशन ना देने व हरबीर के साथ मिलीभगत करके गेंहू के कट्टो में जमुना रेती मिलाने बारे दिनेश उप निरीक्षक की शिकायत पर थाना चांदहट में अभियोग अंकित कराया गया है।उपरोक्त कार्यवाही के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बीरसिंह निवासी बडौली के मकान/गोदाम में अवैध रूप से सरकारी राशन का स्टॉक किया हुआ है। इस सूचना के आधार पर खाद्य विभाग द्वारा निरीक्षण किया व मौका पर 138 कट्टे गेंहू व सरसो का तेल बिना किसी वेध अनुमति के रखना पाया गया है। जिस सम्बंध में खाद्य विभाग द्वारा थाना चांदहट में मामला दर्ज कराया गया है।।

Related Articles

Back to top button