haryana

गुरुग्राम-एड्स से बचाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकली साइकल रैली।।

गुरुग्राम-एड्स से बचाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकली साइकल रैली।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):-गुरुग्राम एड्स से बचाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकली साइकल रैली हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने हरी झंडी दिखा किया रैली को रवाना विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आरती राव ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत आरती राव ने प्रदर्शनी का भी किया अवलोकन AIDS के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास गुरूग्राम के सेक्टर-51 स्थित गुरूग्राम यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ कार्यक्रम गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा और पटौदी विधायक बिमला चौधरी भी रही कार्यक्रम में मौजूद विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा की स्वस्थ्य मंत्री आरती राव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। आरती राव ने एड्स पर बनाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। एड्स जैसी भयावह बीमारी के प्रति लोगो में जागरूक करने के लिए  साईकल यात्रा निकली गई जिसे स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को भी हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर, ट्रक ड्राइवर्स एवम स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया। आरती राव की माने तो एड्स से संक्रमित लोग दवाई के भरोसे अपना पूरा जीवन काट सकते है। पहले ऐसा मुमकिन नही था। हरियाणा स्वस्थ्य विभाग एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए अनेक तरह के अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार HIV संक्रमित 11 हज़ार से ज्यादा लोगो को प्रति महीने ढाई हजार रुपये के साथ MRI समेत तमाम टेस्ट की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवा रही है।आरती राव कि माने तो लोगो को जागरूक करने के लिए आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर अहम भूमिका निभा सकती है, साथ ही उन्होंने लोगो से भी अपील की अगर किसी को HIV के लक्षण दिखाई दे तो वह HIV की जांच ज़रूर कराए ताकि समय पर इलाज मिल सके और जान को बचाए जा सके।।

Related Articles

Back to top button