haryana
Trending

नागरिकों की सुविधा के लिए प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर:-शांतनु शर्मा, उपायुक्त।।

नागरिकों की सुविधा के लिए प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर:-शांतनु शर्मा, उपायुक्त।।

सिरसा -(राजरतन पारीक):- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन स्थानीय लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार कक्ष में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने आमजन की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण के दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी प्रत्येक प्रार्थी की समस्या को गंभीरता से ले और उनका तय समय में समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान में अनावश्यक समय न लगें। सभी को समयबद्ध होकर प्रार्थियों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि समाधान पोर्टल पर अपलोड की गई शिकायतों का समाधान तत्परता से सुनिश्चित किया जाए। जिला के आमजन की सुविधा के लिए उनकी शिकायतों का निदान प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर के माध्यम से किया जा रहा है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button