कुमार ट्रेडर्स द्वारा 6 मोबाइल रिटेलर्स पर किए गए झूठे केस कोर्ट ने किए खारिज ll
कुमार ट्रेडर्स द्वारा 6 मोबाइल रिटेलर्स पर किए गए झूठे केस कोर्ट ने किए खारिज ll
सिरसा-(अक्षित कंबोज):-सिरसा में वीवो कंपनी के स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर कुमार ट्रेडर्स द्वारा सिरसा के 5 मोबाइल रिटेलर (सुमित मुंजाल, हितेष जौली, दीपक नागपाल, हैप्पी खुशमिंदर, मनोज कुमार) पर लगाए गए केसों को जेएमआईसी रिचू गोयल की अदालत ने खारिज कर दिया है। जबकि संदीप मिढा के केस को 2021 में ही खारिज किया जा चुका था। आज सच्चाई की जीत हुई है। वीवो कंपनी के कुछ अधिकारी स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर कुमार ट्रेडर्स के साथ मिलकर रिटेलर्स के साथ बहुत बड़ा घोटाला कर रहे हैं जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह जानकारी संदीप मिढा ने अन्य रिटेलर्स के साथ मिलकर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। संदीप मिढा ने वीवो कंपनी के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि वीवो कंपनी के कर्मचारियों ने मिलकर कंपनी की एमओपी पॉलिसी का गलत इस्तेमाल किया और उनके खातों में हुई धोखाधड़ी में डिस्ट्रीब्यूटर कुमार ट्रेडर्स का साथ दिया। संदीप मिढ़ा ने बताया कि कंपनी के स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर कुमार ट्रेडर्स और वीवो कंपनी के कर्मचारियों ने मिलकर वीवो की पॉलिसी के नाम पर उनसे ब्लेंक सिक्योरिटी चेक लिए और बाउंस करवा कर चैक बाऊंस के झूठे केस दर्ज करवा दिए। मिढा ने दावा किया कि कंपनी के अधिकारियों ने डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मिलकर एमओपी पॉलिसी के तहत पलंटी लगाने के लिए चैक लिए थे। कंपनी ने न तो डीलर्स से बकाया किराए का भुगतान किया और न ही उनके ई-मेल का जवाब दिया। संदीप मिढ़ा ने आरोप लगाया कि कंपनी के डीजीएम परमजीत अरोड़ा, जिन्होंने 2019 से इस मामले को नजरअंदाज किया। उन्हें कई बार आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई। वीवो के अधिकारियों ने स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर कुमार ट्रेडर्स की इस धोखाधड़ी का समर्थन किया और बाउंस चेक्स के मामलों को छिपाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने जो पलंटी लगाई थी वह डिस्ट्रीब्यूटर को बाद में वापस कर दी गई लेकिन इसकी कोई जानकारी रिटेलर्स को नहीं दी गई। मिढा ने अब सरकार और न्यायपालिका से मांग की है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मोबाइल डीलर्स को अपनी बिक्री और खाता-बही की जांच करनी चाहिए क्योंकि इसी तरह की धोखाधड़ी उनके साथ भी हो सकती है। वीवो कंपनी के कुछ उच्चाधिकारी पहले से ही ईडी की जांच के दायरे में हैं और इस मामले में परमजीत अरोड़ा और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।। #newstodayhry