haryana
Trending
सिरसा की लक्कड़ मंडी में आज मजदूरो ने की हड़ताल और बैठे धरने पर।।
सिरसा की लक्कड़ मंडी में आज मजदूरो ने की हड़ताल और बैठे धरने पर।।
सिरसा -(अक्षित कंबोज):-सिरसा की काठमंडी में काम कर रहे मजदूरों ने आज अपना कामकाज बंद कर प्रदर्शन किया और अपनी मांग लक्कड़ का आरा चला रहे आरा संचालकों के समक्ष रखी कि हमसे काम ज्यादा करवाया जाता है और वेतन कम दिया जाता है जिसको लेकर आज सभी मजदूर में रोष है और मजदूर आज से हड़ताल पर बैठ गए हैं मजदूरों का कहना है कि जब तक हमारा वेतन प्रॉपर नहीं मिलता तब तक काम बंद रहेगा । मीडिया से बातचीत करते हुए मजदूरों ने चेतावनी दी कि अगर शाम तक समस्या हल नहीं होती तो कल से कांटा नहीं करने देंगे और जमकर प्रदर्शन करेंगे।। #newstodayhry