सेरसा गैंग के 7 सक्रीय सदस्य गिरफ्तार , कब्जे से हथियार हुए बरामद।।
सेरसा गैंग के 7 सक्रीय सदस्य गिरफ्तार , कब्जे से हथियार हुए बरामद।।
सोनीपत-(संगीत राणा):-सोनीपत पुलिस की क्राइम यूनिट को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसने सेरसा गैंग के नाम पर होटल संचालको से हथियार दिखाकर फिरौती की माँग करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 3 पिस्टल , एक पाइप गन , 2 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है। वहीं पुलिस टीम ने सातो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। मीडिया ने बताया कि सोनीपत के कुंडली थाने में तीन होटल संचालकों ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि कुछ लोगों ने उनके होटल पर आकर हथियार के बल पर लाखों रुपए की फिरौती की मांग रखी, फिरौती न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है साथ ही हथियार के बल पर होटल संचालको से हजारों रुपए भी छीनकर ले गए हैं जिसमें कार्रवाई करते हुए सोनीपत पुलिस ने टीम सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि अंकित सेरसा गैंग के नाम पर होटल संचालकों से फिरौती की मांग कर रहे थे।। #newstodayhry