फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई अंतर्राज्यीय लूट व चोरी के गिरोह के एक सदस्य के साथ अपराध शाखा सेक्टर-85 की मतभेद, जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल।।
फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई अंतर्राज्यीय लूट व चोरी के गिरोह के एक सदस्य के साथ अपराध शाखा सेक्टर-85 की मतभेद, जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल।।
फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):-एसीपी अमन यादव ने बताया कि 4 दिसंबर को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम गस्त पर थी, टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि अंतर्राज्यीय लूट व चोरी के गिरोह का एक सदस्य विपिन जो अपनी गैंग के साथ फरीदाबाद में लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है वह आज फरीदाबाद के चंदीला चौक पर आएगा। जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर- 85 प्रभारी SI महेंद्र सिंह, HC संदीप, सिपाही हरकेश, सिकंदर, संजय व ड्राइवर नवनीत के साथ चंदीला चौक पहुंचे। आरोपी विपिन जो XUV 500 गाड़ी में सवार था उसने पुलिस टीम को देखकर तुरंत अपनी गाड़ी भगा ली, जिसका पीछा अपराध शाखा की टीम ने किया, कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद आरोपी की गाड़ी को रुकवाया तो उसने गाड़ी से उतरकर जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिस पर जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने एक हवाई फायर किया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके ईलाज के लिए आरोपी को फरीदाबाद के बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी विपिन गांव राज सिनोरासा बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में KLJ सोसायटी सेक्टर-77 बीपीटीपी फरीदाबाद में रह रहा है। विपिन के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करने की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना BPTP में मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी का बीके अस्पताल में ईलाज चल रहा है, ईलाज के बाद आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी विपिन पर लूट व चोरी के 12 मामले फरीदाबाद व एक मामला गुड़गांव में दर्ज हैं। जो हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया है पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि जमानत से आने के बाद आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर फरीदाबाद में नोएडा में दो और गुड़गांव में एक, कुल 10 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। 3/4 दिसंबर की रात को एनआईटी क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में अपनी गैंग के साथ की गई चोरियों को भी उसके द्वारा कबूल किया गया है, मामले की जांच अभी जारी है।। #newstodayhry