haryana
Trending

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुरे दिन अलर्ट मोड पर रही सिरसा पुलिस।।

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुरे दिन अलर्ट मोड पर रही सिरसा पुलिस।।

सिरसा -(अक्षित कंबोज):-सिरसा पुलिस द्वारा पंजाब के साथ लगने वाली सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया। सिरसा पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग को अंदेशा था कि पंजाब के किसान डबवाली, कालावाली व पंजाब के साथ लगने वाली सीमाओं से होकर दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे। जिसके चलते सिरसा पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग ने उनको पूरी तरह से नाकाबंदी करके सील कर दिया था और सभी आने जाने वाले वाहनों कि गहनता से चेकिंग करके ही एक राज्य से दूसरे राज्य कि सीमाओं में प्रवेश करवाया गया। सिरसा जिले में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर 4 डीएसपी इंस्पेक्टर सहित 500 जवान व एक सीआरपीएफ कम्पनी और एक बीएसएफ कि कम्पनी तैनात कि गई।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button