फरीदाबाद 7 साल बीत जाने के बावजूद भी नहीं हो पाया कैटल फ्री।।
फरीदाबाद 7 साल बीत जाने के बावजूद भी नहीं हो पाया कैटल फ्री।।
फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):-फरीदाबाद शहर करीब 7 साल पहले कैटल फ्री घोषित कर दिया गया था लेकिन आज भी स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की तस्वीर वैसे ही दिखाई दे रही है जहां सड़कों पर आवारा जानवर और गोवंश घूमता दिखाई दे रहा है। सड़कों पर आवारा जानवरों की वजह से फरीदाबाद में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। मीडिया से बातचीत करते हुए लोगों ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश को कैटल फ्री करने के लिए ड्राइव चलाने के लिए भी कहा था लेकिन फरीदाबाद में निगम अधिकारी शहर को कैटल फ्री नहीं कर पाए हैं। जगह-जगह सड़कों पर गोवंश का झुंड दिखाई दे रहा है। जिसके चलते लोग भी सड़कों पर निकलते वक्त खतरा महसूस करते हैं। सड़कों पर जानवरों के झुंड की वजह से दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। सर्दियों के मौसम में अब जब धुंध शुरू होगी तो यह खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। फरीदाबाद निगम के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि फरीदाबाद को जल्द ही कैटल फ्री कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक यह दावे खोखले ही साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं।। #newstodayhry