मांगों को लेकर कल फिर किसानों द्वारा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन का किया एलान।।
मांगों को लेकर कल फिर किसानों द्वारा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन का किया एलान।।
अंबाला-(राहुल जाखड़):-अपनी मांगों को लेकर कल फिर किसानों द्वारा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन का एलान किया गया है जिसके चलते रेलवे प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है हालांकि रेलवे प्रशासन के पास कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रैन के रूट को डायवर्ट कर वाया चंडीगढ़ से किया जाएगा ताकि यात्रियों को कोई भी परेशानी न हो। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रेलवे प्रशासन द्वारा किए गए है किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से लगातार शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है। जानकारी देते हुए वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि लोकेशन के बारे में अभी हम तब तक नहीं बता पाएंगे जब तक हमारे पास ऑफिशियल जानकारी नहीं आ जाती। उन्होंने बताया कि जो हमारे मेन रूट है वो अंबाला लुधियाना वाले है और इसमें अगर शंभू बंद होता है तो हम प्रयास करेंगे कि वाया चंडीगढ़ से होकर चलाएं। वहीं उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से लोकल पुलिस और GRP और इसके साथ-साथ रेलवे प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए RPF भी पूरी तरह से तैयार है।। #newstodayhry