haryana
Trending

ग्रामीण अंचल में गुणवत्ता पूरक शिक्षा को राज्यपाल ने बताया अच्छी सोच।।

ग्रामीण अंचल में गुणवत्ता पूरक शिक्षा को राज्यपाल ने बताया अच्छी सोच।।

झज्जर-(योगेश सैनी):-हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रविवार को झज्जर के खातीवास पहुंचे। वह यहां पर संस्कारम पब्लिक स्कूल में आयोजित नौवें वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे। यहां उन्होंने अपने हाथों से शिक्षा और सांस्कृितक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल और अन्य प्रतिस्पर्दाओं में भाग लेने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके कंवरपाल गुज्जर भी शामिल हुए। यहां अपने सम्बोधन में महामहिम राज्यपाल बंंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि ग्रामीण आंचल में इस प्रकार की गुणवत्ता पूरक शिक्षा एक अच्छी सोच है और इसके लिए संस्कारम ग्रुप का स्टॉफ और खासकर डायरेक्टर डा.महिपाल विशेष बंधाई के पात्र है। उन्होंने इस मौके पर होनहार छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। यह हमारे लिए एक तरह से गौरव की बात है। उन्होंने युवा पीढ़ी को देश का भविष्य बताया और कहा कि युवा पढ़ेगा तो उसके बाद ही देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि पैसा तो देश में हर किसी के पास हो सकता है। लेकिन ज्ञान हर व्यक्ति के पास नहीं हो सकता। ज्ञान कुछ ही लोगों के पास हो सकता है। उन्होंने इस मौके पर संकारम ग्रुप के चेयरमैन डा.महिपाल की गुणवत्तापूरक शिक्षा देने के लिए पीठ थपथपाते हुए कहा कि कम समय में ही संस्कारणम ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी उपलब्धि हासिल की है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button