haryana
Trending

फरीदाबाद में देर रात मलेरना रोड़ पर लगी पेंट की दुकान में आग।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-देर रात मलेरना रोड़ पर पेंट की दुकान में लगी आग में एक व्यक्ति जिंदा जल गया जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर सब परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने रोड़ पर दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस मौके पर तैनात रही। एसीपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। परिजनों द्वारा मलेरणा रोड़ को जाम कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि देर रात दुकान में आग लगी थी आज को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई लेकिन बाद में पता लगा कि एक आदमी मिसिंग है जब उसकी खोज की गई तो उसकी डेड बॉडी दुकान के बाथरूम में ही मिली। मृतक वेल्डिंग का काम करता था और कई दिनों से दुकानदार के पास ही काम कर रहा था।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button