haryana
Trending

मंदिर के दान पात्र से चोरी करने वाले 2 आरोपीयो को PP NO2 की टीम ने किया गिरफ्तार।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-चंद्रमोहन पुत्र श्री फतेहचंद ने दिसंबर को PP NO 2 की टीम को सूचना दी कि उनकी कालोनी 2C मे पुलिस चौकी के साथ शिव मंदिर है तथा वह मंदिर की देख रेख करता है 7 दिसंबर को समय शाम के समय पुजा पाठ करके घर चला गया था, अगले दिन शाम को मंदिर आया तो देखा कि मंदिर मे रखा हुआ दान पात्र जिसमे कालोनी वाले मंदिर मे पैसे दान करते है वह नही मिला दान पेटी मे करीबन 8-9 हजार रुपये होगे। शिकायत पर थाना कोतवाली मे मामला दर्ज किया गया मामले मे आगे कार्रवाही करते हुए पुलिस चौकी टाउन न0-2 ने आज आरोपी जितेन्द्र वासी नोझील जिला मथुरा उतर प्रदेश हाल मकान न. 55 नेहरु कालोनी 3 नम्बर फऱी0, अंकुर वासी मकान न. 72 वार्ड न. 02 पुरानी चुंकी ओल्ड फरी0 को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से चोरी के 6986रू बरामद हुए है दोनो आरोपी नशे के आदी है अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार जितेन्द्र पर पूर्व मे 2 मुकदमे दर्ज है तथा अंकुर पर 2 मुकदमें EXCISE ACT के दर्ज है।दोनो आरोपियो के माननीय अदालत से जेल भेजने के आदेश जारी हुए है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button