haryana
Trending

नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा समाधान शिविर।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर में कितना समाधान हो रहा है, इसकी जांच करने के लिए जब निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास बल्लभगढ़ पहुंची तो तस्वीर कुछ और ही सामने दिखाई दी। बल्लभगढ़ नगर निगम में लोगों से बातचीत की दौरान लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि एक ही घर में रह रहे दो भाइयों की अलग-अलग प्रॉपर्टी आईडी बना दी गई है। जिसमें एक भाई का ऑथराइज्ड मकान दिखाया गया है जबकि दूसरी प्रॉपर्टी आईडी में इस मकान को अनऑथराइज्ड दिखा दिया है। इसी तरह एक महिला पिछले काफी दिनों से अपनी प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के लिए घूम रही है लेकिन उसको बार-बार कार्यालय बुलाकर परेशान किया जा रहा है। लोगों की शिकायतों से रूबरू होकर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने निगम कर्मचारियों को मौके पर ही तलब कर शिकायतों के निपटारे के आदेश दिए हैं। इस दौरान निगम कमिश्नर ने कहा कि निगम की हेल्प डेस्क को और ज्यादा बेहतर किया जा रहा है ताकि लोगों की समस्याओं का ज्यादा से ज्यादा समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली करीब 75 परसेंट शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसी शिकायतें हैं जो विवादित हैं इसलिए उनमें समय लग रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निगम कमिश्नर ने कहा कि इको ग्रीन के हटने के बाद अब डोर टू डोर कलेक्शन और उसके बाद उस कूड़े की डंपिंग पर काम किया जा रहा है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button