होडल की डबचिक पर्यटक स्थल में होडल पत्रकार संघ के सदस्यों ने बैठक का किया आयोजन।।
होडल-(निंकुज गर्ग):-होडल की डबचिक पर्यटक स्थल में होडल पत्रकार संघ के सदस्यों ने बैठक का आयोजन किया जिसमे मुख्य मंत्री के मीडिया कोडिनेटर मुकेश कुमार वशिष्ट मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे जिसमे पत्रकार संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर मुकेश कुमार वशिष्ट को ज्ञापन सौंपा मीडिया कोडिनेटर मुकेश कुमार वशिष्ट ने कहा की वह इन मांगों को मुख्य मंत्री के सामने रखेगें और इनको पूरा कराया जाएगा बैठक में पत्रकार संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर मुकेश कुमार वशिष्ट को ज्ञापन सौंपा मुख्य अतिथि मुकेश वशिष्ठ का होडल पत्रकार संघ के के लोगों द्वारा पुष्प गुच्छ व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक में पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और मुकेश वशिष्ठ को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें पत्रकारों ने बताया कि होडल में उपमंडल स्तर पर मीडिया सेंटर स्थापित किया जाए। स्थानीय पत्रकारों को भी कैशलैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पत्रकारों के एक्रीडेशन की व्यवस्था को सुलभ कराने का प्रावधान किया जाए। हुड्डा सैक्टरों में प्लाट अलाटमेंट में पत्रकारों को प्राथमिकता दी जाए। बुजुर्ग पत्रकारों की पैंशन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडीया कोर्डीनेटर मुकेश वशिष्ठ ने होडल पत्रकार संघ द्वारा रखी मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि एक्रीडेशन को लेकर वह स्वयं भी योजनाओं पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक्रीडेशन को लेकर फिलहाल व्यवस्था की है कि पांच वर्ष की पत्रकारिता और 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। हम चाहते हैं कि यह व्यवस्था और सरल हो। इसके लिए मुख्यमंत्री से विचार विमर्श चल रहा है। उन्होंने कहा कि होडल में शीघ्र मीडिया सेंटर की व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी। मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही नहीं बल्कि समाज की एक धुरी और आवाज भी हैं। इस कार्य में पत्रकारों को कई बार जोखिम भीा उठाना पडता है। हमारा दायित्व है कि हम भी पत्रकारों के भविष्य को लेकर कुछ ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पत्रकार की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसलिए उन्हें पूरी तरह से जानकारी है कि पत्रकार के जीवन में कितनी परेशानियां रहती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पत्रकारों के प्रति काफी गंभीर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह होडल पत्रकार संघ के मांग पत्र को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष पेश करेंगे और समस्याओं का समाधान कराएंगे। इस मौके पर होडल पत्रकार संघ के संरक्षक चन्दरप्रकाश गर्ग ,संरक्षक ऋषि भारद्वाज ,संस्था के प्रधान मधुसूदन भारद्वाज,उपप्रधान हरिओम भारद्वाज,सचिव रोशन लाल शर्मा ,सह सचिव डोरीलाल ,कोषाध्यक्ष दीपक भारद्वाज ,मिडिया प्रभारी प्रवीण सैनी, महावीर और रतन चौहान मौजूद रहे।। #newstodayhry