haryana
Trending

अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या लोगों को हरियाणा के रेवाड़ी जिले से बाहर निकालने की तैयारी।।

रेवाड़ी-(भानु शर्मा):-हरियाणा के रेवाड़ी में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या लोगों की पहचान कर उन्हें यहां से निर्वासित करने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा निर्देश पर एक महीने के लिए जांच अभियान की शुरुआत की गई है इसका उद्देश्य जिले में बढ़ते अपराध और नशाखोरी की तस्करी पर अंकुश लगाना है। इसी कड़ी में आज थाना मॉडल टाऊन प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल कंटेनर डिपो के नज़दीक बनी झुग्गी झौपड़ियों में जांच के लिए पंहुचा तो लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया जिनके रिहायशी प्रमाणपत्रों की बारीकी से जांच की गई और इसके लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। थाना प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एक महीने के लिए झुग्गी झौपड़ियों में रहे रोहिंग्या व बंगला देशी लोगों की पहचान के लिये जांच अभियान की शुरुआत की गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह लोग रेवाड़ी में कहीं अवैध रूप से तो नहीं रह रहे और कहीं अवैध गतिविधियों व नशे के कारोबार में संलिप्त तो नहीं है। इसके लिए इन लोगों के पहचानपत्र, वोटिंग कार्ड और अन्य रिहायशी कागजातों की भी बारीकी से जांच की जा रही है और जांच में किसी की अवैधता पाई जाती है तो नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह अभियान 12 दिसम्बर को शुरू किया गया जी 12 जनवरी तक चलेगा।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button