haryana
Trending

रेवाड़ी के मुख्य बाजार तकिया सराय गांधी मार्किट में आज श्री श्याम बहादुर सेवा मंडल की ओर से 18वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन।।

रेवाड़ी-(भानु शर्मा):-रेवाड़ी के मुख्य बाजार तकिया सराय गांधी मार्किट में आज श्री श्याम बहादुर सेवा मंडल की ओर से 18वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब तीन हजार लोगों के आंखों की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। संस्था प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरपाल, डॉक्टर विवेक और डॉक्टर अभिषेक की टीम ने जांच कर परामर्श और दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गई। डॉक्टर नीरू वर्मा की टीम ने मरीजों का रक्तचाप और मधुमेह की जांच की। जिन मरीजों को मोतियाबिंद की परेशानी थी उन्हें चिन्हित किया गया जिनका संस्थान की ओर से मुफ्त आपरेशन किया जाएगा। आपको बता दें कि श्री श्याम बहादुर सेवा मंडल संस्था की ओर से करीब बीस वर्षों से यह नेक कार्य किया जा रहा है। संस्था की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का अब तक हजारों गरीब और जरूरतमंद लोग लाभ उठा चुके हैं। दरअसल रेवाड़ी में श्री श्याम बहादुर सेवा मंडल तथा रिती आई केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18वां नि:शुल्क आंखों का ऑपरेशन और जांच शिविर लगाया गया। तकिया सराय गांधी मार्किट में मंडल प्रधान हेमंत अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में करीब तीन हजार मरीजों के रजिस्ट्रेशन किए गए। सुबह नौ बजे कैंप शुरू हुआ जिसमें मरीजों द्वारा अपने नेत्रों की जांच करवाई जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योगपति एवं समाजसेवी राधेश्याम गुप्ता ने खाटू श्याम बाबा के दरबार में ज्योति प्रज्जवलित कर किया। श्री श्याम बहादुर सेवा मंडल संस्था की ओर से आए हुए सभी मेहमानों का पटका पहन कर स्वागत किया गया। हेमंत अग्रवाल ने बताया कि जांच शिविर का शुभारंभ अशोक अग्रवाल, चंद्र शेखर गौतम, संजीव वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। शिविर में नेत्र रोगियों को नि:शुल्क चश्में व दवाइयां वितरित की गई। शिविर में मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां और चश्में वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मरीजों को अगले वर्ष जनवरी माह में चश्में शिविर स्थल से ही वितरित कर दिए जाएंगे। वहीं ऑपरेशन के लिए मरीजों को चिह्नित कर ऑपरेशन की तारीख दी जा रही है। आए हुए अतिथियों व चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंडल प्रधान हेमंत अग्रवाल, सोमदत्त प्रधान, इंद्रजीत खंडेलवाल, भोलाराम, महेश अग्रवाल, मुकेश सैनी, किशन जाट, अनूप सैनी, अनिल मित्तल, अमित गुप्ता, राजीव गर्ग एडवोकेट, बहादुर सैनी, संतोष कुमार, संजय वर्मा, अनिल भालिया, गोपाल वर्मा, प्रदीप जैन, सुभाष अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, मुरारी लाल, बॉबी, शिवम, राकेश अग्रवाल, राजबीर शर्मा, निहाल यादव, लक्ष्मीनारायण, पीयूष, उमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button