haryana
Trending

भिवानी के घंटाघर चौक स्थित आर्य समाज भिवानी के तत्वावधान में स्वामी श्रद्धानन्द के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में यज्ञ, भजन एवं उपदेश कार्यक्रम आयोजित हुआ।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-भिवानी आर्य समाज भिवानी के तत्वावधान में अमर शहीद स्वामी श्रद्धानन्द के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में घंटाघर चौक स्थित आर्य समाज में यज्ञ, भजन एवं उपदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता आर्य प्रतिनिधि सभा, हरियाणा के मंत्री उमेद सिंह शर्मा ने शिरकत की। इस बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज के प्रधान विमलेश आर्य व मंत्री डा.रामफल आर्य ने बताया कि बच्चों को सुसंस्कारित करने के लिए मैकाले की शिक्षा पद्धति को तिलांजलि देते हुए देवनागरी में वैदिक संस्कारित शिक्षा हेतु गुरूकुल पद्धति की स्थापना के स्वामी श्रद्धानन्द पुरोधा थे। उन्होंने कहा कि भजनोपदेशक बंशीराम महेन्द्रगढ़ से पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है और अगर समय से युवा पीढ़ी को सही दिशा नहीं दी गई तो हरियाणा का भी हाल पंजाब की तरह होगा। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के युवा शराब से आगे बढ़कर और कई तरह के नशे कर रहे हैं जो समाज के लिए बहुत ही चिंता का विषय है युवाओं को हमारी संस्कृति और हमारे वेद को पड़कर आगे बढ़ना चाहिए। और अपने माता पिता का और देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आर्य समाज की स्थापना के लिए 22 देश में आर्य समाज की स्थापना कर रहे है।। #newsodayhry

Related Articles

Back to top button