PUNJAB

मोहाली दर्दनाक हादसे पर डेरा सच्चा सौदा ने जताया दुख, मरने वालों के प्रति व्यक्त की संवेदना।।

मोहाली-(उमंग श्योराण):-पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग गिरने से हुए दर्दनाक हादसे पर डेरा सच्चा सौदा ने गहरा दुख प्रकट किया है तथा इस हादसे में जान गवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उधर हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद डेरा सच्चा सौदा के सैकड़ो शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य मदद के लिए मौके पर पहुंच गए और प्रशासन के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। रात भर से डेरा सच्चा सौदा के सेवादार एनडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्कयू ऑपरेशन चला रहे हैं। सेवादार बिल्डिंग के लेंटरों को काटकर उनका मलबा हटा रहे हैं और चैन बनाकर सेवादार मलबे को दूसरी जगह डाल रहे हैं, ताकि मलबे में दबे लोगो को निकालने में किसी प्रकार की परेशानी न आये। इसके अलावा सेवादारों की ओर से वहां पर लंगर भोजन, पानी सहित अन्य जरूर का सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके अलावा घायलों की सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा की ओर से हर ब्लड ग्रुप का डोनर वहां पर उपलब्ध करवाया जा रहा है,ताकि घायलों की जान बचाई जा सके।। #newstodayhry @newstodahry

Related Articles

Back to top button