haryana
Trending

3 साल बाद एक बार फिर उम्मीद जगी, नगर निगम चुनाव को लेकर।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-नगर निगम फरीदाबाद के चुनाब के मद्देनजर रविवार को लघु सचिवालय सभागार में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला के साथ ही सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्डों का आरक्षण किया गया। ऐसे में अब नगर निगम फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों में से निर्धारित नियमानुसार वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं। एडीसी साहिल गुप्ता द्वारा विधायक बड़खल धनेश अदलखा व सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ छोटे बच्चे से पर्चियां निकलवाकर वार्डों को निर्धारित नियमानुसार आरक्षित किया गया। एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरूष वर्ग हेतु वार्ड 42 को व वार्ड नम्बर 7 को पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए आरक्षित किया गया। इसी प्रकार ड्रा प्रक्रिया से सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 4, 5, 8, 9, 11, 17, 25, 27, 31, 38, 39 व 43 को आरक्षित किया गया। एडीसी ने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारियों व निवर्तमान पार्षदों की उपस्थिति में पूर्ण ड्रा प्रक्रिया को पूरा किया गया है और वीडियोग्राफी करवाते हुए रिकॉर्ड में भी लिया गया है। बडकल विधायक धनेश अदलखा ने कहा सभी वार्डों का ड्रा सभी के सहमति से हुआ है जल्दी ही नगर निगम के चुनाव भी किए जाएंगे। महिला निवर्तमान पार्षद ने कहा आज महिला वार्ड आरक्षित के लिए ड्रॉ निकाला गया निपक्ष तरीके से पूरा ड्रॉ निकाला गया है महिला बढ़ आरक्षित पर सभी की सहमति रही किसी का कोई विरोध नहीं हुआ। सभी आरक्षित वार्डो पर सभी ने सहमति अपनी जताई है।।

Related Articles

Back to top button