PUNJAB
Trending

ट्रैक्टर ट्राली और कार की हुई टक्कर एक व्यक्ति की मौत दो जख्मी।।

मोगा-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो):-मोगा के गांव मेहना के पास एक कार ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से मारी टक्कर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रेक्टर सवार व्यक्ति की मौत हो गई ट्रैक्टर चालक समेत कार चालक जख्मी हो गए दोनो को मोगा के सरकारी हस्पताल में एस एस एफ की टीम ने दाखिल करवाया वही जानकारी देते हुए ट्रैक्टर चालक जसवीर सिंह ने कहा के वह जगराओं का रहने वाला है वह अपने साथी बलकार सिंह के साथ लकड़ी लेकर मंडी जा रहा था जब वह गांव मेहना के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी जिस से उनका ट्रेक्टर ट्राली पलट गया जिस से बलकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ओर मुझे गंभीर चोटे लगी हमे इंसाफ मिलना चाहिए वही जानकारी देते हुए गांव वासी संदीप सिंह ने कहा के बलकार सिंह बेहद गरीब परिवार से है उसकी तीन बेटियां है तीनों बेटी की शादी करने वाली है उसके घरवाली लोगों के घरों का काम करती है वह आज सुबह मंडी जा रहा था तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिस से बलकार की मौत हो गई उनके पावर को सहायता मिलनी चाहिए वही जानकारी देते हुए कार चालक गुरसेवक सिंह ने कहा के वह बस पे कंडक्टर की नौकरी करता है और वह जगराओं से मोगा ड्यूटी के ले जा रहा था बारिश हो रही थी मेहना के पास पुली ऊंची नीचे है ट्रैक्टर आगे आ गया जिस से कार की टक्कर हो कार की स्पीड ज्यादा नहीं थी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button