haryana

किसान आंदोलन के समर्थन में जिला के कई संगठनों ने लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।।

कुरुक्षेत्र-(गुरदीप सिंह गुरजाल):- कुरुक्षेत्र आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सही सलामती, एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, किसान आंदोलन के दौरान सरकार द्वारा किए गए वायदों को पूरा ना करने बारे भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों संयुक्त किसान मोर्चा और शहीद भगत सिंह किसान यूनियन पदाधिकारियों द्वारा जिला लघु सचिवालय के सामने आज रोष प्रदर्शन किया गया। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह, सयुंक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक किसान मजदूर मोर्चा व अन्य संगठनों द्वारा मांग की गई कि हरियाणा पंजाब बार्डर पर बैठे किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं, उन किसानो को रोका जा रहा है और नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सभी किसान भाइयो को लुकसर जेल में बंद किया हुआ है उनको रिहा किया जाए। सरकार राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति वापिस लेकर संघर्ष कर रहे किसान संगठनों से तत्काल उपरोक्त मुद्दों पर चर्चा करे। किसान संघर्ष के दौरान जिन मांगों पर सहमति जताते हुए समझौता किया था, उन सभी मांगों को पूरा किया जाए। हरियाणा पंजाब बोर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने, पुलिस द्वारा चलाने संबंधी सरकार की नीतियों की ज्ञापन के माध्यम से घोर निंदा की गई। इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के जिला अध्यक्ष संजु नंबरदार, महासचिव संजीव आलमपुर, ब्लॉक अध्यक्ष विपिन आलमपुर, दिलबाग सिंह बारवा, जय भगवान काला, मन्नू बूरा, शीशन बुरा और यूनियन के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button