haryana
Trending

करनाल में चोरों के हौसले बुलंद।।

करनाल-(संगीत राणा):-करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टर्स के क्वार्टरों में घुसे अज्ञात चोर ,दिन दिहाड़े चारों ने डॉक्टर के क्वार्टरो में सेंध , घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीमों के साथ पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँचकर मामले की पर जांच की शुरू, थाना सिविल लाइन प्रभारी ने कहा डॉक्टरों के क्वार्टरो क्या कुछ चोरी हुआ शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत प्राप्त होने के बाद ही चलेगा पता, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की ली जा रही है मदद, करनाल में दिन प्रतिदिन चोरों के घोसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं , चोर जहा पिछले कुछ दिनों से अलग अलग दुकानदारों की दुकानों को अपना निशाना बना रहे थे और उंसमे रखा लाखो के समान पर हाथ साफ कर रहे थे अब चोर दिन दिहाड़े डॉक्टर्स के क्वार्टरों को भी अपना निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं, ताजा मामला आज दोपहर का बताया जा रहा है , कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टर्स के क्वार्टरो को अपना निशाना बनाया है।फिलहाल चोर क्या कुछ अपने साथ ले गए इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे थाना सिविल लाइन प्रभारी विष्णु मित्र ने कहा उन्हें सूचना मिली थी कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के क्वार्टर्स में चोर घुस गए हैं इसके बाद यहां पहुंचे हैं दो क्वार्टर्स में चोरी हुई है, जैसी ही शिकायत पुलिस के पास पहुंचेगी उसके बाद ही पता लगेगा कि आखिर क्या कुछ चोरी हुआ है और आगे की जानकारी भी दे दी जाएगी, चोरों ने जब वारदात को अंजाम दिया तब डॉक्टर घर पर मजबूर नहीं थे फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button