

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज गांव फूलकां में महाराजा सूरजमल के 262वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम में शिरकत की। नायब सिंह सैनी ने ग्रामीणों को नायब तोहफा दिया। नायब सिंह सैनी ने महाराजा सूरजमल जी शहीद दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित भी किया। भारतीय जाट विकास मंच की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल मौजूद रहे, वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महाराजा सूरजमल जैसी शख्सियत के जीवन से युवाओं को प्रेरणा मिलती है उनके जीवन के संकल्प को लेकर देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार विकास के काम कर रही है मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि महाराजा सूरजमल के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके संकल्प को अपने जीवन में लेकर विकास के कामों को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्रीय और राज्य सरकार ऐसे ही महापुरुषों से प्रेरणा लेकर विकास के नए कीर्तिमान बना रही है और लोगों के हितों में अनेक योजनाएं लागू कर रही है जिसका लाभ किसान व्यापारी और आम जन को मिल रहा है। #newstodayhry @newstodayhry