ब्लॉक समिति अध्यक्ष रानियां का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, ओमप्रकाश पत्ती राठवास बने रहेंगे अध्यक्ष।।
रानियां-(अमन बांसल):-सिरसा जिला के खंड रानियां में ब्लॉक समिति के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को ब्लॉक समिति कार्यालय में गगनदीप व चार अन्य सदस्यों द्वारा लेकर अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। तब तक ब्लॉक समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पत्ती राठावास बने रहेंगे। ब्लॉक समिति कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन उपस्थित हुए। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी चंचल वर्मा उपस्थित रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला अतिरिक्त उपयुक्त की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। ब्लॉक समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पत्ती राठावास के पक्ष में 15 सदस्यों ने मतदान किया। इस मौके पर अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले उपस्थित नहीं हुए, जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव गिर गया । इस मौके पर अध्यक्ष ओमप्रकाश के साथ भूपिन्द्र कौर धमोड़ाथेड़ी, जसवीर मौजदीन, प्रियंका रानी मतुवाला, मुकेशी रजनी पती राठावास, रामदयाल घोड़ावाली, सतपाल मैणा खेड़ा, सुमन देवी खारिया, आत्माराम ढुकिया खारिया, सुनीता द्रोपती, गुरजीत सिंह, बूटा सिंह, मंजू रानी मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry