Uncategorized
Trending

उपायुक्त हर्षित कुमार ने समाधान शिविर में आई शिकायतों का किया निदान।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- उपायुक्त हर्षित कुमार ने लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में नागरिकों की शिकायतें सुनी। समाधान शिविर में आई शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए गए। एडीसी हर्षित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में जनसेवा को समर्पित कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा निरंतर समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों के समाधान की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं समय -समय पर समाधान शिविर एवं मुख्य सचिव द्वारा निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर के तहत एक छत के नीचे सभी विभागों की शिकायतों का यथासंभव निपटारा करवाया जा रहा है। प्रत्येक कार्य दिवस जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडल मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।। #newstodayrhy @newstodayhry

Related Articles

Back to top button