haryana
Trending

अंबाला में भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने कैंडल मार्च निकाला।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):-किसान आंदोलन 2.0 को चलते लगभग 10 महीने का समय हो गया है, शंभू खनोरी बॉर्डर पर किसान लगातार डटे हुए हैं। वही किसान नेता डल्लेवाल पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर है और उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है। इस बिगड़ते हुए स्वास्थ्य और सरकार की तरफ से कोई बातचीत ना होने को लेकर अंबाला में आज भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने कैंडल मार्च निकाला शहर के विभिन्न हिस्सों से निकाली गई इस कैंडल मार्च में किसानों ने अपनी मांगों के साथ साथ किसान नेता डल्लेवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत मोहड़ी ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं लगभग 25 दिन हो चुके हैं किसान नेता डालेवाल को आमरण अनशन पर बैठे हुए और उनका स्वास्थ्य भी लगातार बिगड़ जा रहा है जिसे देखते हुए अब किसान काफी चिंतित है और आज कैंडल मार्च निकाली गई है ताकि उनका स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो और सरकार किसानों की मांगों को जल्द मान ले।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button