Haryana

करनाल में फॉर्चुनर से टकराकर खेतों में जा पलटी स्कॉर्पियों, न्यू ईयर की पार्टी करके घर लौट रहे सात युवक घायल।।

करनाल-(संगीत राणा):- घरौंडा में कोहंड शनि मंदिर के नजदीक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों और फॉर्चुनर गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। फार्चुनर से टकराकर स्कोर्पियों कई फुट हवा में उछली और पलटे खाती हुई सर्विस लेन पर खेतों में जा गिरी। स्कॉर्पियों करनाल की तरफ से पानीपत जा रही थी। स्कार्पियों में सवार सात युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि युवक न्यू ईयर की पार्टी मनाकर लौट रहे थे, जबकि फार्चुनर में सवार परिवार वैष्णों देवी से घर लौट रहा था और खाना खाकर एक ढाबे से निकला था। हादसे में घायल युवकों को पानीपत के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

बूथ पुलिसकर्मी ने हाइवे पर देखा हादसा

कोहंड नेशनल हाइवे पर पुलिस बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी एएसआई मनजीत अपनी बाइक पर गश्त कर रहे थे। वे कोहंड तिरंगा ढाबे की तरफ गश्त करने के बाद अपने बूथ की तरफ बढ़ रहे थे। उनके बूथ के नजदीक दो एक्सीडेंट हुआ था। फार्चुनर हाइवे के डिवाइडर में घुसी हुई थी और स्कॉर्पियों सर्विस लेन को क्रॉस करती हुई खेतों में पलटी हुई थी।

वैष्णों देवी से गाजियाबाद जा रहा था परिवार
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के दो परिवार फार्चुनर में सवार होकर कोहंड में ढाबे पर खाना खाने के लिए रूके थे। फार्चुनर में दो दंपति अपने अपने बच्चों के साथ थे और माता वैष्णों देवी से दर्शन करके अपने घर गाजियाबाद लौट रहे थे। जैसे ही फार्चुनर ढाबे से नेशनल हाइवे पर चढ़ी तो करनाल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कोर्पियों फार्चुनर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

स्कॉर्पियों को तोड़कर निकाले युवक
एएसआई मनजीत ने बताया कि हादसा बहुत ही भयानक था। स्कोर्पियों कई बार पलटने के कारण खिड़कियां जाम हो गई। ऐसे में स्कॉर्पियों को कटर से काटकर युवकों को बाहर निकाला गया। सातों के सात युवक गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। घायलों को प्राइवेट वाहनों की मदद से पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। घटना की जानकारी घराैंडा पुलिस को दी गई। जिसके बाद आईओ एसआई मनजीत सिंह मौके पर पहुंचे। घरौंडा थाना प्रभारी दीपक का कहना है कि कोहंड के पास स्कॉर्पियों व फॉर्चुनर की टक्कर हुई है। स्कॉर्पियों में सात युवक घायल हुए है और फॉर्चुनर में सवार परिवार के दो लोग भी चोटिल हुए है। घायल युवक कौन है और कहां के रहने वाले है। इसको लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button