Haryana
Trending

हथियार के बल पर लूट की कोशिश के जुर्म में तीन आरोपी गिरफ्तार।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर-39 ने एक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो हथियार के बल पर लूट की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जा रही एक पिस्टल, एक कारतूस,लोहे की रॉड,एक टॉर्च, छह मोबाईल फोन, एक बाईक, एक स्कूटी व एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। आरोपी साइबर सिटी में चोरी की 9 वारदातों को भी अंजाम दे चुके थे। वही गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया की अपराध शाखा सैक्टर-39 की पुलिस टीम को सूचना मिली कि हथियारों के साथ 3 युवकों द्वारा नजदीक सिग्नेचर ग्लोबल बिल्डिंग रोड फाजिलपुर रोड बादशाहपुर पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट करने की कोशिश कर रहे है पुलिस टीम ने सूचना पर कारवाई करते हुए 3 युवकों को हथियार सहित काबू किया। जिनकी पहचान प्रकाश, देवेंद्र उर्फ देवा व सुमित उर्फ लाला के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी करने की 9 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि प्रकाश के खिलाफ चोरी के केस 2 व देवेंद्र उर्फ देवा पर चोरी के 4 केस गुरुग्राम के विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियो कोकोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियो की क्राइम कुंडली को खंगालने का काम करेगी जिससे उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मिल सके।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button