सिरसा ब्लॉक की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों व राम-नाम की चर्चा से किया नए साल का आगाज।।


सिरसा-(अक्षित कंबोज):- डेरा सच्चा सौदा के सिरसा ब्लॉक की साध-संगत की ओर से नया साल व परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार महीने का आगाज राम-नाम की चर्चा व मानवता भलाई के कार्य करके किया गया। इस दोहरी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए शहर के प्रेम नगर में एक स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने भाग लिया और राम-नाम की चर्चा का लाभ उठाया। नामचर्चा की समाप्ति पर फूड बैंक व क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत सिरसा ब्लॉक की ओर से 60 जरूरतमंद व असहाय लोगों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। इसके अलावा सर्दी से ठिठुरते लोगों की सहायता करते हुए 150 से अधिक लोगों कंबल वितरित किए गए। ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व आई हुई समस्त साध-संगत को नए साल 2025 व परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पाक-पवित्र अवतार महीने की बधाई देकर किया गया। इसके पश्चात कविराजों ने जन्म माह संबंधी अनेक सुंदर भजन वाणी के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। कविराजों ने माह जनवरी खुशियों भरा त्यौहार प्रेमियों का…, सच्चे सौदे वालिया जग रखवालेया सतगुरु प्यारा आ गया जन्म महीना आया प्यारे सोहणे सतगुरु का व तू जनवरी भागो वाली है किस्मत की लकी आदि अनेक भजन बोले, जिस पर साध-संगत ने नाच गाकर जन्म माह की खुशियां मनाई। इस दौरान नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे 85 मैंबर राकेश बजाज इन्सां, यादविंद्र इन्सां, जीत बजाज इन्सां, आशा इन्सां सहित अन्य जिम्मेवारों ने साध-संगत को अवतार महीने व नए साल की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं का कमाल है कि साध-संगत आज साल का पहला दिन जरूरतमंद लोगों की मदद करके मना रही है। साध-संगत इन महीनों को 167 मानवता भलाई के कार्य करके मनाती है और इस पूरे महीने में साध-संगत इन कार्यों में भाग लेती रहेगी और जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहेगी। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। बाद में प्रसाद बांटकर नामचर्चा का समापन किया गया। इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर मंजू व रिटायर्ड प्रोफेसर सुरजीत सिंह भांभू ने विशेष रूप से शिरकत की और साध-संगत की ओर से बांटे गए राशन व कंबल वितरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की सराहना की।। #newstodayhry @newstodayhry