
सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिंग मंडी क्षेत्र से जुआ खेल रहे 7 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 30 हजार 680 रुपए की जूआ राशि व ताश बरामद की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र पुत्र मांगे राम निवासी तलवंडी राणा, जिला हिसार, भूप सिंह पुत्र कालू राम, भूप सिंह चंद्गगुप्त, बनवारी लाल पुत्र राम प्रताप, विनोद कुमार पुत्र लाल चंद, प्रभू पुत्र मनी राम निवासियान डिंग मंडी व मुकेश कुमार पुत्र जय सिंह निवासी बोदिवाली जिला फतेहाबाद के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान डिंग मंडी क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की डिंग मंडी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। इस संबंध में जुआ अधिनियम के तहत थाना डिंग में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि गैर कानूनी धंधा करने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें, ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।। #newstodayhry @newstodayhry