

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- साइबर सिटी के ओल्ड रेलवे रोड़ पर देर रात लगभग ढाई बजे हड़कम्प मच गया जब एक दुकान में भयंकर आग लग गई। आगजनी की इस घटना में बाप-बेटा गम्भीर रूप से झुलस गए, जिन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। ओल्ड रेलवे रोड़ पर दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस व सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुँच गई और आग बुझाने में जुट गई। जानकारों की माने तो आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। मोके पर पहुंचे पार्षद दिलीप साहनी ने आँखों देखी घटना का मंजर ब्यान करते हुए कहा की आग इतनी भयावह थी की इस दूकान के संचालक बाप – बेटा दोनों को अपने आगोश में ले लिया। आग से झुलसने के कारण उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें दिल्ली के लिए रेफर भी कर दिया गया है। इसी दूकान में ऊपर की मंजिल पर सो रहे करीब 10 मजदूरों ने दूसरी छतों पर कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी मोहित शर्मा ने बताया की आग इतनी भयंकर थी की करीब 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।। #newstodayhry @newstodayhry