सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत बहुत नाजुक है। उन्होंने कहा कि MSP खरीद गारंटी कानून एवम जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के पक्ष में 10 जनवरी को पूरे देश में गांव सत्र पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे। खनोरी मोर्चे पर चल रहे जगजीत सिंह डलेवाल जी के आमरण अनशन ने MSP गारंटी कानून की लड़ाई को देश के हर चूल्हे तक पहुंचाया जाएगा
लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि मोदी सरकार एमएसपी गारंटी सहित किसानों से किए गए सभी वायदों को जल्द ही पूरा करें। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि खनौरी, शंभू और रतनपुर बॉर्डरों पर चल रहा किसान आंदोलन-2 330वें दिन व डल्लेवाल का अनशन 43वें दिन में पहुंच चुका है। वहीं बताया कि जैसे बीजेपी कहती है वैसे आम आदमी पार्टी फैसला लेती है।। #newstodayhry @newstodayhry