अमृतसर-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो):- अमृतसर ग्रामीण पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने 06 आरोपियों को 02 किलो हेरोइन, 300 ग्राम अफीम, 4.5 लाख ड्रग मनी और एक कार के साथ गिरफ्तार किया. इस मौके पर एसएसपी ग्रामीण चरणजीत सिंह सोहल ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी कि गोपनीय सूचना से हमारी पुलिस टीम को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है। जब यात्रियों को रोककर जांच की गई तो कार में सवार बलबीर सिंह उर्फ बीरा पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारी नजदीक थाना बंगा और अजय वर्मा पुत्र हरभजन सिंह निवासी मजारी, नजदीक थाना बंगा से 2 किलो हेरोइन, 1.5 लाख ड्रग मनी बरामद हुए। दोनों आरोपियों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ थाना भिंडीसैदां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जब पकड़े गए आरोपियों की आगे-पीछे की कड़ी खंगाली गई तो उन्होंने बताया कि ये हेरोइन सुखदेव सिंह सुख पुत्र दलबीर सिंह वासी नौशेरा हाल वासी अटारी, हरमनदीप सिंह उर्फ हनी पुत्र तरसेम सिंह वासी अटारी और हरमन सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी लालू घुमान थाना झबल जिला तरनतारन पासो की है। इस संबंध में उक्त तीनों आरोपियों को मुकदमे में नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वाना ने बताया कि इसी कड़ी के तहत मुख्य अधिकारी थाना की पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान शुबेग सिंह उर्फ शेगा सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी चोगावां को सोनेवाली गली चोगावां से 300 ग्राम अफीम और 03 लाख ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में उक्त आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ की जाएगी और उक्त बरामद हेरोइन और अफीम के स्रोत का पता लगाया जाएगा और इस अवैध काम में शामिल व्यक्तियों का पता लगाया जाएगा। धंधेबाजों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close