rajasthan
Trending

बीएसएफ के जवानों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मिली दो पिस्टल।।

श्रीगंगानगर-(विनोद चौधरी):- श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ के गांव 18 पी की रोही में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरुवार दोपहर बीएसएफ जवानों को पीले पैकेट में बंद दो पिस्टल मिली हैं। दोनों पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा है। पिस्टल मिलने के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। अनूपगढ़ बीएसएफ हेडक्वार्टर के अनुसार बीएसएफ की 23वीं बटालियन की जी ब्रांच ने सूचना दी थी कि गांव 18पी की रोही में अवैध हथियार हो सकते हैं। सूचना मिलने पर आज सुबह बीएसएफ ने रोही में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान दोपहर करीब 12:30 बजे घास-फूस में एक पीला पैकेट मिला। पैकेट खोलकर देखा तो उसमें दो पिस्टल मिलीं। दोनों पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। बीएसएफ जवानों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आपकों बता दें कि जहां से ये पिस्टल बरामद की गई है, वह अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किलोमीटर दूर स्थित है। पाकिस्तान की ओर से पहले भी हेरोइन को पीले पैकेट में भारत की सीमा में गिराए जा चुके हैं। उसी तरह से पीले रंग के पैकेट में यह दोनों पिस्टल मिली है। पिस्टल मिलने के बाद बीएसएफ के द्वारा सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है। अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Back to top button