फ़रीदाबाद- खेड़ी थाना इलाके के न्यू भारत कॉलोनी में संधिक्त परिस्थितियों में 21 वर्षीय युवक का मिला शव।।
फ़रीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद में खेड़ी थाना इलाके के न्यू भारत कॉलोनी में संधिक्त परिस्थितियों में 21 वर्षीय युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनों के सामने उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। मृतक अवदेश के भाई ने सतीश शर्मा ने बताया कि उसका भाई न्यू भारत कॉलोनी में बांस-बल्ली बेचने वाली दुकान में पिछले ढाई साल से काम करता था। आज सुबह दुकान के अंदर ही फंदे पर लटकी हुई डेड बॉडी मिली है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका भाई दुकान के अंदर फंदे पर लटका हुआ है उसके बाद पुलिस बुलाया गया, दुकान का गेट भी अंदर से लॉक किया हुआ था। रात 8:00 बजे उसने भाभी से फोन करके खाना जल्दी भेजने के लिए कहा था। घर मे खाना लेट बनने की वजह से उसने खाना होटल से मंगवा कर खा लिया था जब भाभी ने दोबारा उसे फ़ोन किया तो उनसे बोला होटल से खाना मंगवा कर खा लिया है। उसके बाद क्या हुआ यह किसी को नही पता। सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि अवदेश दुकान के अंदर फंदे पर लटका हुआ है। मृतक अवधेश के भाई सतीश ने बताया की वे यूपी के संभल के रहने वाले हैं।। #newstodayhry @newstodayhry