PUNJAB
Trending

लुधियाना से AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की देर रात गोली लगने से मौत।।

लुधियाना-(न्यूज टुडे ब्यूरो):- लुधियाना से आम आदमी पार्टी के लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की आज देर रात घर में ही संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। गोली गोगी के सिर में लगी है पर गोली कैसे चली और किसने चलाई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। DCP जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत लाया गया था। घटना रात करीब 12 बजे हुई। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम किया जाएगा। गोली चलने की आवाज सुनकर घर के लोग व सुरक्षा में तैनात मुलाजिम कमरे में पहुंचे जहां वह लहूलुहान पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना डिवीजन की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोगी आज रात प्राचीन शीतला माता मंदिर में हुई बेअदबी और चोरी के मामले में चल रहे विरोध में शामिल लोगों से मिले थे। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद देर रात घर पहुंचे थे। लुधियाना के डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने बताया परिवार के सदस्यों के अनुसार आप विधायक गुरप्रीत गोगी ने गलती से खुद को गोली मार ली। उनके शव को डीएमसी अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है और पोस्टमार्टम कराया जाएगा। देर रात पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया विधायक गुरप्रीत गोगी के घर पहुंचे उन्होंने कहा कि जहां परिवार को बड़ा नुकसान हुआ है वहीं लुधियाना के लोगों और पार्टी को भी बड़ा नुकसान हुआ है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button