

सिरसा -(निशा खन्ना):- सिरसा में आज मौसम में जबरदस्त परिवर्तन हुआ है। दो दिन धुंध के बाद आज आसमान में बादल छाए है मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया था। बताया गया है कि सिरसा में आज शीतलहर कि वजह से नहीं आई धुंध जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट है।। #newstodayhry @newstodayhry