haryana
Trending
गांव भंगू में शनिवार रात को अचानक मकान में आसमानी बिजली गिरने से जले बिजली के उपकरण।।
कालांवाली-(गुरनैब सिंह ददीवाल):- गांव भंगू में शनिवार रात को करीब साढ़े दस बजे अचानक मकान में आसमानी बिजली गिरने से बिजली के उपकरण जल गए वहीं मकान की पक्की छत्त में दरार आ गई और पास ही कोठी में बिजली केबल फिटिंग जल गई एल ई डी, इनवर्टर, फ्रीज, बल्ब, पानी की मोटर आदि सहित करीब लाख रुपये का नुकसान हो गया। बताया गया कि पास ही कोठी में परिजन सोए एक दम धमाका की आवाज सुनकर सहम गए। वहीं पास ही कमरे में तीन पशु बांधे हुए थे जिसमें एक पशु को हल्का झटका लगा लेकिन जानीमाल का नुकसान होने से बचाव रह गया।। #newstodayhry @newstodayhry