haryana
Trending

ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में फरीदाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में फरीदाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने 18 मामलों पर सुनवाई करते हुए 12 मामलों पर समाधान किया जबकि 6 में मामले पेंडिंग रखे गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि बीजेपी की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनी है और लोगों को अच्छी सुविधा मिले इसको लेकर वह जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करें। लोगों को लगना चाहिए की तीसरी बार सरकार बनने का उनका फायदा मिल रहा है। जो व्यक्ति पंक्ति के अंतम छोर पर खड़ा है उसको भी लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने फाइलों पर अधिकारियों द्वारा ऑब्जेक्शन लगाने को लेकर कहा कि अधिकारी फाइलों को पढ़ने नहीं है और बार-बार पीड़ित को ऑब्जेक्शन लगाकर परेशान किया जाता है ऑब्जेक्शन फाइल पढ़ने के बाद केवल एक बार ही लगना चाहिए चाहे कितने भी ऑब्जेक्शन हो ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी प्रदेशवासियों को दी। दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अबकी बार आम आदमी पार्टी के वह हालत नहीं है जो 10 साल पहले थे उम्मीद करता हूं कि अबकी बार अच्छा मुकाबला होगा और भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बनेगी। अरावली पर अवैध निर्माणों को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्रवाई देखने को मिलेगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button