rajasthan
Trending

चुरू में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम।।

चुरू-(राजरतन पारीक):- चुरू में पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय पर स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे अनैतिक काम के खिलाफ कार्रवाई की गई। 15 दिन पहले ही वापस खुले जीके मॉल में संचालित रॉयल स्पा सेंटर पर अनैतिक काम होने की लगातार मिल रही शिकायत पर पुलिस ने दबिश दी। दबिश के दौरान सेंटर के अंदर युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सेंटर संचालक सहित पांच युवतियों व दो युवकों को पकड़ा। पकड़ी गई युवतियों में दो पंजाब, एक हनुमानगढ़, एक हरियाणा व एक मुंबई की है। इनकी उम्र 23 से 28 वर्ष के बीच है। एसआईयूसीएडब्लू की एएसपी डॉ. कृष्णा सामरिया ने बताया कि कालिका पेट्रोलिंग यूनिट व कोतवाली की टीम के साथ दबिश दी गई। सेंटर संचालक सत्तार खान निवासी श्रीगंगानगर, पूजा निवासी टोहाना (हरियाणा), हीना निवासी अंधेरी (मुंबई), सोनू निवासी मक्कासर (हनुमानगढ़), माही व अमन निवासी लुधियाना (पंजाब) और सुमित निवासी रतननगर व आमीन निवासी चूरू को मौके से धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। सामरिया के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की सदस्या व कोतवाली के एसआई रामशरण शामिल थे। वहीं एएसपी डॉ. सामरिया ने बताया कि पकड़ी गई युवतियां इस सेंटर पर काम कर के गई अपनी एक दोस्त के कहने पर सात दिन के कांट्रेक्ट पर दो दिन पहले ही आई थी। दोस्त ने इन सभी को काम और रुपए के बारे में बताकर यहां भेजा था। सभी युवतियां प्रारंभिक पूछताछ में पहली बार ही इस सेंटर पर आना बता रही हैं। इस तरह के सेंटरों पर काम करने वाली महिलाएं ही अपने जान-पहचान वाली युवतियों महिलाओं को इस तरह के काम के बारे में बताती हैं और जरूरत के हिसाब से ऐसे सेंटरों पर भेजती हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button