Haryana
Trending

सीआईए डबवाली टीम ने शराब तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़।।

सीआईए डबवाली टीम ने शराब तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़।।

सिरसा \डबवाली-(शुभम कटारिया):- सिरसा के डबवाली की सीआईए पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। हैरानी की बात है कि सारी शराब एक ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे छुपाई हुई थी। पुलिस ने एक ट्रक भी जब्त किया है। इस कार्रवाई में करीब 350 पेटी अंग्रेजी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अमरजीत सिंह निवासी करनाल के रूप में हुई है। डबवाली पुलिस के मुताबिक आरोपी पंजाब से शराब की तस्करी करके हरियाणा से गुजरात सहित कई राज्यों में शराब की सप्लाई करने की फ़िराक में था। वहीं डबवाली पुलिस आरोपी को अब कोर्ट में पेश कर इसके अन्य साथियों का सुराग लगाने का प्रयास करेगी। डबवाली सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक (नंबर RJ29GB-3298) भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर सिरसा-डबवाली रोड़ से गुजरात जाने वाला है। सूचना के आधार पर एएसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने भारतमाला पुल पर नाकाबंदी की गई। पुलिस ने ट्रक को रोककर जांच की तो ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। इनमें मैक डॉल और रॉयल चैलेंज जैसी ब्रांड्स की शराब शामिल थी। आरोपी अमरजीत सिंह, निवासी पाडा (जिला करनाल), को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि आरोपी शराब की तस्करी का आदी है और घरेलू खर्च व नशे की पूर्ति के लिए यह धंधा करता था। 2023 में सोनीपत में 200 पेटी अवैध शराब की तस्करी का मामला आरोपी पर दर्ज है। इसके अलावा बिहार और गुजरात राज्यों में भी आरोपी पर तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उससे अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शराब और ट्रक जब्त कर डबवाली थाने में अभियोग संख्या 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा नशा तस्करों के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी है। इस बड़ी कार्रवाई से तस्करी गिरोह पर अंकुश लगेगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button